यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रियंका ने उठाये सवाल

यूपी पुलिस ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। हलिया घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा है, ‘क्या उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया है। ‘प्रियंका गांधी ने दावा किया कि राज्य में अपराधी सरेआम मनमानी करते घूम रहे हैं लेकिन इससे सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। वहीं प्रियंका गांधी के इस ट्वीट का जवाब यूपी पुलिस ने आंकड़ों के साथ दिया है। कांग्रेस महासचिव ने यह पूछा कि क्या प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपराधियों का सामने समर्पण कर दिया है? पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।
मगर राज्य की बीजेपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।‘ उन्होंने पूछा, ‘क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है? वहीं प्रियंका गांधी के इस ट्वीट का जवाब यूपी पुलिस ने दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है, ‘गंभीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। दो वर्षों में 9,225 अपराधी गिरफ्तार हुए और 81 मारे गए हैं। रासुका में प्रभावी कार्रवाई कर लगभग दो अरब की संपत्ति जब्त की गई है। डकैती, हत्या, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है।‘

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com