जम्मू कश्मीर में धारा-370 की कोई जरूरत नहीं
लखनऊ। केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में डालना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि 21 फीसदी दलितों के आरक्षण को बढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही अठावले ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की कार्यावधि को बढ़ाये जाने का स्वागत किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है। धारा-370 पर बोलते हुए कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। यह धारा वहां के विकास में बाधक है। इस धारा को जम्मू-कश्मीर और वहां की जनता के हित में हटा देना चाहिए। इससे जम्मू-कश्मीर में देश तथा विदेश की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के निवेश का रास्ता खुलेगा, जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा वह राज्य समृद्ध होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद शनिवार कोे वीवीआईपी गेस्ट हाउस में केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले प्रेस को सम्बोधित किया। आधे घंटे की बातचीत में रामदास ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार अच्छा काम कर रही है। उनकी मुलाकात में योगी जी से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि करीब आधे घंटे की मुलाकात में भविष्य के निर्णयों पर चर्चा हुई। इसमें अनुसूचित जाति को मिलने वाले 21 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाना चाहिए। 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करना योगी सरकार की अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन्त्री मण्डल में वह दूसरी बार शामिल हुए हैं। उनको आरपीआई का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। केन्द्र में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद वह पहली बार उत्तर प्रदेश आए हैं। यहां बदलाव हो रहा है। विकास कार्य हो रहा है। यह देखकर प्रसन्नता हुई है।
बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा ने सपा के साथ मिलकर मोदी जी को रोकने का सपना देखा। मोदी जी ने गरीब के लिए काम किया, तो गरीब ने उनको दूसरा मौका दे दिया। इस पर सपा, बसपा गठबंधन का सपना टूट गया। बसपा प्रमुख गरीबों की कम अमीरों की ज्यादा सोचती है, इसके लिए गठबंधन भी टूट गया। कहा कि सपा का राजनीतिक कैरियर खत्म है और आने वाले समय में बसपा रसातल में जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी रिपब्लिकन पार्टी उत्तर प्रदेश में विस्तार करने जा रही है। हमने मुख्यमंत्री योगी से मिलकर मांग किया है कि हमारे पार्टी के सदस्यों को भी सरकार में जिम्मेदारी दी जाय। उन्होंने आश्वस्त किया है।