ओसाका/नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने विभिन्न नेताओं से मुलाकात की। अपने ओसाका दौरे के दौरान सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में भाग लिया। जापान में गुरुवार को पहुंचे मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग से मुलाकात की। शनिवार को मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और ब्राजील के राष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात की और द्वीपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और व्यापार और निवेश में सहयोग करने पर चर्चा की। मोदी ने वैश्विक गठबंधन और डिजास्टर रेजीलिएंस में भाग लेने के लिए जी-20 देशों को आमंत्रण दिया।
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोकोको विडोडो से अर्थव्यवस्था, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो से भी द्विपक्षीय मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन, व्यापार, निवेश, कृषि और जैव इंधन में विशेष सहयोग को लेकर वार्ता हुई। मोदी ने इस दौरान तुर्की के रेसेप तईप एर्दोगान से भी मुलाकात की ।दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश,रक्षा और आतंकवाद के खात्मे पर चर्चा की गई। मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन के साथ मुलाकात की।