इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पेशावर के गुलबाहार इलाके में शनिवार को आवामी नेशनल पार्टी के स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई। समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक अज्ञात बंदूकधारी मोटर साइकिल पर आए और एएनपी के जिलाध्याक्ष सरताज खान के वाहन पर एकाएक गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस के सहायक पुलिसअधीक्षक (एएसपी) गुलबाहार अहमद जुनैर ने बताया कि खान के वाहन पर 30 बोर की पिस्टल से दो बार हमला किया गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही सरताज खान की मौत हो चुकी थी। प्रवक्ता ने बताया कि खान के चेहेरे और छाती पर गोलियों के निशान थे। उल्लेखनीय है कि खान पेशावर के जिला परिषद के सदस्य थे। वह प्रांतीय राजधानी के अखुनाबाद क्षेत्र से चुने गए थे। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना पर शोक जताया है। साथ ही इस हमले में शामिल मुजरिमों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।