नई दिल्ली : बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान द्वारा अपने सभी हवाई क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे भारत ने तो गत 31 मई को हटा लिया पर पाकिस्तान ने अपने नौ क्षेत्रों में यह प्रतिबंध चौथी बार 12 जुलाई तक बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने यह प्रतिबंध 28 जून तक लगाया था, जिसे 14 दिन और बढ़ा कर 12 जुलाई तक कर दिया गया है। हालांकि उसके अपने दो हवाई क्षेत्रों से यह प्रतिबंध पूर्व में हटा कर उसे खोल दिया गया था। पाकिस्तान का यह प्रतिबंध भारत की सभी कमर्शियल उड़ानों पर लागू रहेगा