पुणे में बड़ा हादसा : दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

मुंबई : पुणे जिले में कोंढवा इलाके में शनिवार रात डेढ़ बजे एक सोसायटी में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा राहत बल(एनडीआरएफ) की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी है। आल्कन स्टायलस सोसायटी में बिल्डर अग्रवाल और वोरा ने कोंढ़वा(पुणे) के बड़ा मस्जिद के पास संरक्षक दीवार बनाई थी। यहां कार्य करने वाले बिहार एवं पश्चिम बंगाल के मजदूर दीवार के पास बने झोपड़े में रहते हैं। ऐसे में शनिवार देर रात उक्त संरक्षक दीवार ढह गई। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दीवार के मलवे से मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया।

मृतक के परिजनों को मिलेगा चार-चार लाख रुपये मुआवजा

पालक मंत्री ने कहा कि इस घटना में मृतक मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत निधि से भी पीड़ितों की मदद की जाएगी। साथ ही मजदूरों के शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर, पुलिस आयुक्त के. वेंकटेशम एवं महापौर मुक्ता तिलक भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा कि भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई। इस घटना से बिल्डिंग निर्माण कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com