दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने विभिन्न कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए गुरुवार देर रात पहली कटऑफ सूची जारी कर दी. सबसे ज्यादा कट ऑफ डीयू के हिन्दू कॉलेज ने राजनीतिक विज्ञान के लिए 99 फीसदी की जारी की है. इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए प्रोग्राम और मनोविज्ञान ऑनर्स के लिए 98.75 प्रतिशत की कट ऑफ जारी की है. हिन्दू कॉलेज ने विज्ञान के कार्यक्रमों के लिए भी सबसे ज्यादा कट ऑफ जारी की है. भौतिक विज्ञान ऑनर्स के लिए इस कॉलेज ने 98.3 फीसदी की कट ऑफ जारी की है.