केंद्र में मोदी सरकार का दूसरा टर्म शुरू होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय मंत्रियों से मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब से संबंधित जिन मांगों का केंद्रीय मंत्रियों से जिक्र किया है, यह सब वही मांगें हैं जिनके बारे में वे बीते ढाई साल से प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर पूरा करने की अपील करते रहे हैं। खास बात यह है कि मोदी सरकार की पिछली टर्म के दौरान भी कैप्टन सरकार को कोरे आश्वासन मिलते रहे और अब नई सरकार के मंत्रियों ने भी उन्हें फिलहाल आश्वासन ही दिया है। कैप्टन ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री राम विलास पासवान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इन सभी मंत्रियों से मुलाकात के दौरान कैप्टन ने जो भी मांगें रखीं, उन सभी के लिए वे बीते साल और इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं।