यूपी में ई-रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सीएम ने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ई-रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि है कि इसके सम्बन्ध में मंत्री स्तर पर मासिक समीक्षा की जाए। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सर्किल रेट में यथासम्भव एकरूपता लाने के प्रयास किए जाएं। समय की आवश्यकता के अनुरूप अधिनियमों एवं नियमों में जनहित में यदि संशोधन आवश्यक हैं, तो उसकी कार्यवाही की जाए। आर्थिक रूप से व्यावहारिक योजनाएं बनाते हुए विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लायी जाए। उन्होंने खनन की रजिस्ट्री के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के स्तर पर शीघ्रता से दूर किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के कार्यों में भी तेजी लायी जाए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को आज यहां लोक भवन में स्टाम्प एवं रजिस्टेशन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था के साथ-साथ न्यूनतम समय में स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन विभाग की सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध हों। प्रत्येक स्तर पर कार्यालयों में आधुनिक कार्यप्रणाली अपनायी जाए। संरक्षित विलेखों की स्कैनिंग, इण्डेक्सिंग तथा आॅनलाइन उपलब्धता जनसामान्य को हर हाल में उपलब्ध करायी जाए। इससे सम्बन्धित कार्यों को पी0पी0पी0 मोड पर भी संचालित किए जाने की सम्भावनाओं को देखा जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com