टोक्यो : जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओसाका पहुंच गए हैं। यहां वह सम्मेलन के इतर विश्व के अन्य नेताओं जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री ओसाका में तीन दिनों तक रहेंगे। इस दौरान वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के जापान आने पर स्विसोटल ननकाई में भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। मोदी छठी बार जी-20 सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जी-20-सम्मेलन 28 से 29 जून तक होगा। जी-20 सम्मेलन के सदस्यों में अर्जनटीना, ऑस्ट्रेलिया , फ्रांस, जापान,जर्मनी, तुर्की, अमेरिका,ब्रिटेन, कनाडा, ब्राजील आदि देश शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात शुक्रवार को होगी, लेकिन इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर व्यापार ओर शुल्क का मुद्दा उठा दिया है।