जानकीपुरम विस्तार में ट्रामा सेंटर के जल्द निर्माण की माँग

तीन माह पूर्व सांसद राजनाथ सिंह कर चुके हैं शिलान्यास
शासन द्वारा बजट भी जारी हो चुका है आवंटित

लखनऊ : क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा विगत लगभग 17 वर्षों से जानकीपुरम विस्तार में ट्रामा सेंटर निर्माण की माँग की जा रही थी, जो कि विगत वर्ष सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 1 एकड़ भूमि निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को लीज रेंट के आधार पर आवंटित किए जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के साथ पूर्ण हुई थी, उसके पश्चात चुनाव अचार संहिता के पूर्व गोमती नदी के किनारे झूलेलाल पार्क में 7 द्वारा मार्च 2019 को राजनाथ सिंह के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थित में ट्रामा सेंटर के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया और लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट भी शासन के द्वारा आवंटित किया गया परंतु अब तक ट्रामा सेंटर के निर्माण में कोई भी प्रक्रिया शुरु नहीं हो सकी है जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर के निर्माण को शुरू किए जाने की मांग उठने लगी है।
इस संदर्भ में लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा एक बैठक महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी के आवास पर अध्यक्ष एस के  बाजपेई की अध्यक्षता आयोजित की गई बैठक में सरकार से जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू किये जाने की मांग की गई।  बैठक में ट्रामा सेंटर निर्माण हेतु शासन प्रशासन पर पत्र व्यवहार की समस्त कार्रवाई देख रहे लखनऊ जनविकास महासभा के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि नवेद सिंह विशेष सचिव चिकित्सा के द्वारा जानकीपुरम विस्तार योजना के सेक्टर-3 में ट्रामा सेंटर के भवन निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में Rs 253.08 lakh की प्रशासनिक एवं रुपए 126.54 लाख की वित्तीय स्वीकृति कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड को निर्गत की गई थी। बजट पास हुए लगभग 3 माह बीत चुके हैं परंतु अभी तक शिलान्यास किया हुआ पत्थर भी उपरोक्त जमीन पर कार्यदाई संस्था द्वारा नहीं लगाया गया है ट्रामा सेंटर के निर्माण की कार्रवाई शीघ्रता शीघ्र कार्यदाई संस्था से कराए जाने हेतु एक ज्ञापन शासन तथा स्वास्थ विभाग को जल्द से जल्द दिए जाने का निर्णय लिया गया जिससे कि जनहित में उपरोक्त ट्रामा सेंटर का निर्माण हो सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com