मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 5 जुलाई को पेश होने वाला है. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अटल पेंशन स्कीम में बड़े बदलाव का ऐलान कर सकती हैं. दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सरकार के सामने स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन की रकम और उम्र की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार PFRDA के इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी संसद में इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने संसद में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार अटल पेंशन योजना (APY) में संभावनाएं तलाश रही है.