लखनऊ। राजधानी में चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस इन पर लगाम कसने में फेल साबित हो रही है, जिसके कारण बदमाश आये दिन चोरी की बड़ी वारदातें कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला गोमतीनगर क्षेत्र के गंगा अपार्टमेंट का है, जहां चोरों ने हाईकोर्ट के जज के फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर फरार हो गये। वहीं चोरी की वारदात सीसीटवी फुटेज में कैद हो गयी है। पुलिस फुटेज क सहारे बदमाश को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक रामसूरत सोनकर ने बताया कि हाईकोर्ट के जज अनिरुद्ध सिंह गोमतीनगर विस्तार स्थित गंगा अपार्टमेंट के 11वें तल पर स्थित फ्लैट पर ताला लगाकर 9 जून को परिवार के साथ बाहर गए थे।
उसी तल पर रहने वाले शिशिर श्रीवास्तव ने सोमवार सुबह कुंडा टूटा देखकर जायजा लिया और अनिरुद्ध सिंह को फोन करके चोरी की सूचना दी। वह परिवार के साथ दो घंटे में मौके पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के सभी कमरों में तमाम सामान बिखरा पड़ा था। तीन अलमारियां और उनके लॉकर टूटे थे। उनमें से गहने व अन्य कीमती सामान गायब था। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया। हाईकोर्ट के जज के घर चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने डॉग स्क्वाएड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बुलाने के साथ उच्चाधिकारियों को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ली है। वहीं सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर एक संदिग्ध व्यक्ति को चिह्नित किया। चेहरे पर गमछा लपेटे लाल टी-शर्ट में गैलरी में खड़े होकर सीसीटीवी कैमरे की तरफ निहार रहते नजर आए संदिग्ध की तलाश शुरू की गई है।