लखनऊ : पल्स पोलियो अभियान की सांध्यकालीन समीक्षा बैठक में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पल्स पोलियो कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले तथा अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। डब्ल्यूएचओ एनपीएसपी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि नादरगंज के, अनीता एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू एएनएम,सुमन एचवी, काकोरी में टी बी एचवी मिथलेश तथा एएनएम संतोष पांडे, राजेंद्र नगर में विनीत मेसी ,स्टाफ नर्स आशा यादव एएनएम, नादरगंज में रविता राणा एएनएम तथा गुडंबा में एएनएम किरण रॉय अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुई। इन सभी के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए तथा इनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उतरेठिया में आशा कार्यकर्ता दयावती, काकोरी में अर्बन आशा रिंकी, सरोजिनी नगर सीएचसी में आशा पुष्पा देवी, राम रानी, सीमा ,नादरगंज में सविता और सरिता माल में आशा किरण पल्स पोलियो की ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुई। इन सभी लापरवाह कर्मचारियों तथा आशा कार्यकर्ता के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहरी स्वास्थ्य समन्वयको के सांध्य कालीन समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। इसी प्रकार 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के माइक्रोप्लान अभी तक जमा नहीं करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज , मलिहाबाद,ईटौंजा, सरोजिनी नगर, चिनहट, गुडंबा, अलीगंज, एशबाग, आलमबाग, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, रेडक्रॉस, टूड़ियगंज कड़ी चेतावनी दी गई ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी यूनिटों को 20 जून तक microplan जमा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उपरोक्त यूनिट्स ने अभी तक माइक्रोप्लान जमा नहीं किए हैं। यह अनुशासनहीनता है और इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांध्यकालीन समीक्षा बैठक में doctor Saeed Ahmed ,डा आर के चौधरी ,डा उमाशंकर लाल,डा ए के दीक्षित, डॉक्टर के पी त्रिपाठी, डॉ एसके सक्सेना तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह भी उपस्थित थे।