यूपी में आकाशीय बिजली से 10 लोगों की मौत

सीएम योगी ने मृतक परिजनों को दिये 4—4 लाख रुपये आर्थिक मदद

लखनऊ : प्रदेश में सोमवार को आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। यूपी के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने के 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए. घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं सीएम यो गी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। सबसे ज्यादा जनहानि हरदोई जिले में हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से हरदोई में तीन लोगों की मौत हो गई।

औरैया जिले की बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज सराय प्रथम में आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जबकि बिधूना के बाद अछल्दा थाना क्षेत्र के मानिकपुर ईंट भट्टे पर तेज बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरी। जिससे ईंट भट्टे पर काम करने वाले तीन मजदूर झुलस गए। इनमें 1 की हालत गंभीर है, जिसे सैफई के लिए रैफर कर दिया गया है. वहीं 2 स्वास्थ केंद्र में भर्ती हैं।

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के हफीजबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। इटावा थाना बकेवर क्षेत्र के निवाड़ी कला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुररा में आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। फर्रुखाबाद थाना मऊ दरबाजा के टिकुरियन नगला में खेत पर मूंगफली तोड़ रहे किशोर पर आकाशीय बिजली गिर गयी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com