नीलकंठ तिवारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा

सड़क पर गंदगी देख बिगड़ा मंत्रीजी का मिजाज,भूमिगत पार्किंग बनाने का निर्देश

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लेट लतीफ विकास परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गम्भीर हैं।  पिछले दिनों दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने अफसरों की लेट लतीफी पर फटकार लगाई और अपने मातहत अफसरों को विकास कार्यों के निगरानी का निर्देश दिया था। सोमवार को प्रदेश के राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी ने शहर की गलियों में पदयात्रा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।  राज्यमंत्री ने मछोदरी, मैदागिन होते हुए चौक तक पदयात्रा की। इस दौरान सड़क के किनारे पड़े गंदगी एवं कूड़े को देख उनका मिजाज बिगड़ गया। मंत्री ने मछोदरी पार्क में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान पार्क के चारों तरफ पार्थ-वे बनाये जाने का निर्देश दिया।
पार्क के बगल में निर्माणाधीन धोबी घाट का भी उन्होंने निरीक्षण किया। पार्क से सटे प्राइमरी पाठशाला परिसर में 14 करोड़ की लागत से स्किल डेवलपमेंट कार्य को देखा। उन्होंने विद्यालय के 4000 वर्ग मीटर भूखंड पर भूमिगत पार्किंग बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यहां पर पार्किंग बन जाने से आसपास के लगभग तीन-चार हजार वाहन आसानी से पार्क को हो सकेंगे। जिससे आसपास के क्षेत्र की यातायात की जाम की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। मैदागिन स्थित कंपनी बाग में मंदाकिनी कुंड का स्मार्ट सिटी योजना से कराए जा रहे हैं कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में और तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। चौक स्थित मारवाड़ी सेवा सदन अस्पताल को जाने वाली गली का अति शीघ्र मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com