जनता खारिज कर चुकी है वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद और व्यक्तिवाद की राजनीति
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला बोला। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मायावती ने अपने भाई और भतीजे को बसपा का बड़ा ओहदा देकर परिवारवादी और व्यक्तिवादी राजनीति का चेहरा बेनकाब कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता ने सपा और बसपा के टूटे गठबंधन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने इन दोनों दलों के गठबंधन को लेकर पहले ही कहा था कि यह अवसर परस्त महज चुनावी गठबंधन है। मायावती जो दलितों के नाम पर वोट लेकर दलितों को ही अब तक हाशिये पर रखी हों वह अपने परिवार के सिवा किसी और की कैसे हो सकती हैं? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मायावती का इतिहास विश्वासघात का रहा है। भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद को समाजवाद कहने वाले अखिलेश यादव को स्वार्थपरकता व अवसरवादी राजनीति के लिये बहन जी से हाथ मिलाने से पूर्व सौ बार सोचना चाहिए था कि जिस भाजपा ने मायावती की जान व सम्मान बचाई, जिसे रजनीति में स्थापित करते हुये मुख्यमंत्री बनाया, जब वह उस दल की नहीं हुईं तो कुनबे की राजनीति करने वाले सपा की भी नहीं होंगी।
हरिशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जैसी करनी होती है, वैसी ही भरनी होती है। सत्ता के लिये अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल को धोखा दिया था और इसकी सजा उन्हें मायावती के विश्वासघात से मिली। उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश की कार्यशैली एक है। दोनों को परिवारवाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार की सत्ता चाहिए। इसलिए इन दोनों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हास्यास्प्रद है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह कहती रही है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के तुरंत बाद मायावती गठबंधन तोड़ देंगी। श्रीवास्तव ने कहा कि बसपा को अपने भाई और भतीजे के साथ फैमिली कंपनी बनाने वाली मायावती ने दलितों का वोट लेकर दलितों को बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी। बंगाल, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ गये हैं, लेकिन मायावती उन दलितों के लिये आवाज नहीं उठाती हैं, क्योंकि उन्हें दलित हित से कोई लेनादेना नहीं है। उन्हें केवल भाजपा शासित राज्यों में झूठे आरोप लगाकर अपनी राजनीति चमकानी है।
उन्होंने कहा कि मायावती डरी हुई हैं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद दलितों के उत्थान-कल्याण और आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही राजनैतिक भागीदारी मिल रही है। एससी एक्ट को मजबूत करना हो अथवा मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से दलितों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला रसोई, सौभाग्य बिजली कनेक्शन हो, सभी योजनाओं का लाभ दलितों तक सीधा पहुंचाया गया है। दलित समुदाय अब बहन जी के छल-कपट को समझ चुका है और उसका बसपा से मोहभंग हो चुका है। इसलिये मायावती अब दलितों को छोड़ कर मुस्लिम तुष्टीकरण का खेल खुलकर खेलने लगी हैं। दलितों के साथ छोड़ने से परेशान मायावती अब मुस्लिम वोटों पर आस लगाये बैठी हैं और इसी रणनीति के तहत वे सपा व अखिलेश पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास मंत्र के साथ सकारात्मक राजनीति की जो धारा बहाई है, वह अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। अब विपक्षी दलों की जात-पांत, संप्रदाय आधारित विखंडनकारी राजनीति के दिन लद चुके हैं, क्योंकि जनता भाजपा के सर्वसमावेशी विकास में विश्वास करके राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिये इन विसंगतियों से परे होकर भारतीय बनकर सोचने और कार्य करने लगी है।