Samsung भारत में जल्द ही Fitness Wearable लॉन्च करने की तैयारी में है. Unpacked 2019 इवेंट के दौरान Galaxy S10 सिरीज के साथ ही कंपनी ने Galaxy Fit और Galaxy Fit e का ऐलान किया था. इसके साथ ही Galaxy Buds भी पेश किए गए थे. इसके बाद भारत में Galaxy S10 सिरीज तो लॉन्च हो चुके हैं Galaxy Buds भी मिल रहा है, लेकिन अब तक Galaxy Fit भारत नहीं आया है.