Samsung का फिटनेस बैंड भारत में जल्द दस्तक दे सकता

Samsung भारत में जल्द ही Fitness Wearable लॉन्च करने की तैयारी में है. Unpacked 2019 इवेंट के दौरान Galaxy S10 सिरीज के साथ ही कंपनी ने Galaxy Fit और Galaxy Fit e का ऐलान किया था. इसके साथ ही Galaxy Buds भी पेश किए गए थे. इसके बाद भारत में Galaxy S10 सिरीज तो लॉन्च हो चुके हैं Galaxy Buds भी मिल रहा है, लेकिन अब तक Galaxy Fit भारत नहीं आया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com