दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा करते हुए कहा था कि अब स्टूडेंट्स को सीबीएसई परीक्षा देने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी. बता दें, अभी तक स्टूडेंट्स को 1500 रुपये सीबीएसई बोर्ड की फीस देनी पड़ती थी. लेकिन अब अगले साल से ऐसा नहीं होगा. दिल्ली सरकार ने कहा है जो स्टूडेंट्स दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आगे की पढ़ाई के लिए बैंक से लोन नहीं ले सकते हैं क्योंकि बैंक गारंटी की मांग करता है. ऐसे में दिल्ली के सरकार अपने स्कूलों में पढ़ने वाले सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की गारंटी लेने के लिए तैयार है. इसलिए, हमने उन्हें हायर एजुकेशन के लिए के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोने देने का फैसला किया है. सिसोदिया ने कहा, छात्रों के पास लोन को वापस करने के लिए 15 साल होंगे. आपको बता दें, साल 2015 में सरकार की ओर से इसी तरह की योजना की घोषणा की गई थी.