एफएटीएफ ने पाकिस्तान की ओर से टेरर फंडिंग पर अपनी कार्य योजना को पूरा करने में विफल बताया था. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को अक्टूबर तक अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है जिसके तहत उसे काली सूची में डाला जा सकता है. इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा था. वहीं भारत की टिप्पणी पर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. पाक के विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि एफएटीएफ रिपोर्ट पर भारत द्वारा जारी किए गए बयान को हम पूर्वापेक्षित और अनुचित मानते हैं. एफएटीएफ के अथक प्रयासों का भारत द्वारा संकीर्ण, पक्षपातपूर्ण उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया है.