चेन्नई में लोग भीषण जल संकट का सामने कर रहे हैं. अब इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि एक करोड़ लीटर पानी वेल्लोर के जोलारपेट से ट्रेन के जरिए चेन्नई भेजा जाएगा. पानी के यहां पहुंचने से राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि छह महीने तक इस तरीके से यहां जल पहुंचाया जाएगा और इसके लिए 65 करोड़ रुपये की राशि अलग से रखी गई है.