भाटपाड़ा हिंसा : 24 घंटे बाद भी हालात बेकाबू

आज दौरे पर जाएगा भाजपा प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में हुई हिंसा के 24 घंटे बाद भी हालात काबू में नहीं हैं। इस मामले में शुक्रवार शाम तक कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद राज्य सरकार ने पुलिस आयुक्त तन्मय रॉय चौधरी का तबादला कर दिया और उनकी जगह पर नए आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने पदभार संभाल लिया है। वे पूरी घटना की निगरानी खुद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साउथ बंगाल के एडीजी संजय सिंह को भाटपाड़ा मामले की निगरानी और कार्रवाई का विशेषाधिकार दिया था, लेकिन शुक्रवार रात तक इलाके में हालात तनावपूर्ण थे। प्रशासन की विफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गुरुवार को वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। इसके बावजूद सुबह बाइक सवार दो युवक क्षेत्र में घुस गए थे और बमबारी करके फरार होने में सफल रहे।
शुक्रवार को राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने इस बारे में चिंता जाहिर की है। उन्होंने हालात को संभालने का निर्देश राज्य प्रशासन को दिया है। साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों से शांति बहाली के लिए पहल करने की अपील की है। केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बर्दवान-दुर्गापुर से सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया, सत्यपाल सिंह और बीडी राम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है जो शनिवार को घटनास्थल का दौरा करेगा। ये लोग मारे गए और घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और घटना की रिपोर्ट तैयार कर अमित शाह को सौंपेंगे। आशंका है कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल के दौरे की वजह से इलाके में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com