ब्रिटिश हेराल्ड पत्रिका का सर्वे: ट्रंप, जिनपिंग और पुतिन को पछाड़ा
नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्रिटिश हेराल्ड पत्रिका ने साल 2019 का सबसे ताकतवर व्यक्ति बताया है। इस क्रम में मोदी ने अन्य शक्तिशाली नेताओं डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग और व्लादिमिर पुतिन को पीछे छोड़ दिया है। इस नामित सूची में 25 से अधिक विश्व के सेलेब्रिटीस को शामिल किया गया। जज पैनल में शामिल विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत चार लोगों को सबसे ताकतवर व्यक्ति के तौर पर नामित किया।
इस चयन में आम चुनाव प्रक्रिया के बजाय मतदाताओं ने ओटीपी के जरिए वोट किया। ऐसा इसलिए कराया गया ताकि कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा बार वोट न कर सके। इस दौरान वोट करने वाली साइट क्रैश हो गई। शनिवार के अंत तक नरेन्द्र मोदी को 30.9 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। मोदी अन्य प्रतियोगियों से बहुत आगे थे। दूसरे स्थान पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रहे। उन्हें 29.9 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को 21.9 प्रतिशत मत मिले और अंत में शी जिनपिंग को 18.1 प्रतिशत मत मिले। उल्लेखनीय है कि बिटिश हेराल्ड पत्रिका ने इस बार मोदी को अपने कवर पेज पर स्थान दिया है। यह अंक 15 जुलाई को बाजार में आएगा।