नाईक व योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास

पूरे प्रदेशभर में रही योग की धूम

लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत पूरे प्रदेश में शुक्रवार को सुबह से ही पांचवें अंतररष्ट्रय योग दिवस की धूम देखने को मिली। लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया और अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों ने योग कर प्रदेशवासियों को निरोग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय, प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे। इस मौके पर योगाचार्य पीयूष कांत ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत उपस्थित हजारों लोगों को योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए सबसे पुराना विज्ञान है, जो तन मन को स्वस्थ रखता है। उन्होंने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्रदान कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने योग से जुड़े अपने अनुभव भी बताए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘योग‘ भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। योग विश्व को भारतवर्ष का अद्भुत उपहार है और आज यह एक वैश्विक आन्दोलन का रूप ले चुका है। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। जो दुख के संयोग से रहित है उसी का नाम योग है। यह शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक अभ्यास है जो शरीर और आत्मा को एकीकृत करता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वास्तव में हमारी ऋषि परंपरा ही हमें आगे बढ़ा सकती है और योग हमारी ऋषि परंपरा का एक अभिन्न अंग है। मनुष्य जीवन योग के लिए बना है, न कि रोग के लिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऋषि परम्परा के प्रसाद को आम जन तक पहुंचाने और भारतीय संस्कृति एवं आस्था को वैश्विक मंचों पर एक नयी पहचान दिलाने का कार्य किया है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ में राजभवन सहित 11 चिह्नित पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य आयोजन राजभवन परिसर के साथ ही परिवर्तन चौक के समीप बेगम हजरत महल पार्क, डालीगंज पुल के समीप बुद्धा पार्क, बड़ा इमामबाड़ा के समीप नीबू पार्क, कैसरबाग बारादरी के समीप राजाराम पाल पार्क, सेक्टर दस इंदिरा नगर स्थित डा. बंधु पार्क, रेजीडेंसी के समीप कारगिल शहीद पार्क, अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क, गोमती नगर के राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और ग्रीन पार्क विपुल खंड में किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com