लखनऊ। समझा जाता है कि उन्नाव कांड की जांच कर रही सीबीआइ को अहम गवाह मिल गया है। उसे अब तक लापता बताया जा रहा था। दरअसल जांच में बड़ा मोड़ तब आया जब पीडि़त किशोरी के पिता के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाला टिंकू सिंह खुद सामने आ गया। टिंकू रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से लापता था और सीबीआइ उसकी तलाश कर रही थी। टिंकू से पूछताछ में सीबीआइ को अहम जानकारियां मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि सीबीआइ उसे गवाह भी बना सकती है। सीबीआइ ने रिपोर्ट दर्ज करने वाले माखी थाने के तत्कालीन दीवान अरविंद त्रिपाठी से भी लंबी पूछताछ की है।
सीबीआइ को मिल गया टिंकू
उल्लेखनीय है कि पीडि़त किशोरी के पिता के खिलाफ उन्नाव निवासी टिंकू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीडि़त किशोरी के पिता पर तमंचे से फायर करने का आरोप था। इसके बाद ही पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तारी दिखाकर पीडि़त किशोरी के पिता को जेल भेज दिया था। बताया गया कि टिंकू सिंह बुधवार को खुद ही लखनऊ स्थित सीबीआइ मुख्यालय पहुंच गया। सीबीआइ उससे सिलसिलेवार पूछताछ कर रही है। टिंकू के बयानों से पुलिस की पूरी कहानी साफ होगी। कई अहम राज खुलेंगे। मसलन रिपोर्ट किसके दबाव में लिखाई गई थी और वास्तव में तमंचे की बरामदगी कहां से हुई थी। टिंकू से पूछताछ को बेहद अहम माना जा रहा है।