फ्रांस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करेगा सीएमएस छात्र दल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस का पांच सदस्यीय छात्र दल फ्राँस में आयोजित हो रहे एक माह के ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग करेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में अबीर मंकटाला, अक्षत पाण्डेय, प्रगति सक्सेना एवं शाम्भवी चौहान शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री दीपिका अग्रवाल करेंगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से 11 से 12 वर्ष की उम्र के चार-चार बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में फ्राँस पहुँच रहे हैं।

इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में अपनी भागीदारी दर्ज करायेंगे जो कि वयस्क प्रतिभागियों व बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे एवं शिविर की सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देंगे। एक माह अवधि का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर फ्राँस के एल्सैस शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विभिन्न देशों के बाल दल विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि फ्राँस के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है जिससे उनमें अन्य देशों के छात्रों के साथ साँस्कृतिक, अर्न्तसांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित हो। सी.आई.एस.वी. कैम्प के 30 दिवसीय प्रवास के दौरान प्रतिभागी छात्र विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता को और बेहतर तरीके से समझ पाते हैं एवं उनमें एकता व मैत्री भावना का संचार होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com