तमाम तरीके के हथियारों के बल पर बैंक लूटे जाने की घटनाएं तो आपने सुनी होगी, लेकिन केले से बैंक लूटने की कोशिश का यह विरला मामला है। ब्रिटेन के डोर्सेट में 50 वर्षीय लारेंस वॉनडेरेल ने कुछ ऐसा ही कारनामा करने की सोची। केले के ऊपर एक विशेष चीज लपेट कर उसे बंदूक का रूप-रंग देते हुए वे बार्कलेज बैंक पहुंचे। वहां मौजूद स्टाफ को धमकाया कि जितना कैश है मेरे हवाले कर दो, अन्यथा गोली मार दूंगा। डरकर स्टाफ ने नकदी उनके हवाले कर दिया।
इसके बाद वॉनडेरेल पास के थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने केले के दम पर बैंक लूट लिया है। इस पर पुलिस भी चौंक गई। मौके पर पड़ताल के लिए पहुंची तो सारी बातें सच साबित हुई। उसने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले ही बैंक प्रबंधन उसे नौकरी से हटा दिया था। प्रबंधन को सबक सिखाने के लिए उसने यह कदम उठाया है। इस मामले में कोर्ट ने वॉनडेरेल को 14 माह की सजा सुनाई।