21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day )को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश से लेकर विदेशों तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर साल पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हैं। इस साल पीएम मोदी 21 जून को झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ और देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर चुके हैं।
जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day )से पहले आज आईटीबीपी(ITBP) के जवानों ने श्रीनगर में योग का अभ्यास किया।
इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)को लेकर आईटीबीपी(ITBP) के जवानों में खासा जोश नजर आया। यहां बसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आईटीबीपी(ITBP) जवानों ने योगाभ्यास किया।
अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में भी आईटीबीपी(ITBP) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) से पहले योग का अभ्यास किया। आईटीबीपी(ITBP) के एनिमल ट्रेनिंग स्कूल( ATS) में योग का अभ्यास किया गया।
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में योग दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। 21 जून को यहां भव्य तरीके से योग दिवस मनाया जाएगा।आज इसके लिए सात दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर योग का अभ्यास किया।