लखनऊ। रेलवे प्रशासन गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के रास्ते चंडीगढ़ और मुम्बई सहित अन्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इससे यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे चंडीगढ़ और मुम्बई सहित अन्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 04924 स्पेशल ट्रेन 20 और 27 जून को चंडीगढ़ से रात सवा ग्यारह बजे चलकर लखनऊ के रास्ते शाम साढ़े पांच बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 04923 स्पेशल ट्रेन 21 व 28 जून को गोरखपुर से रात 10:10 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
सीपीआरओ ने बताया कि 02009 स्पेशल ट्रेन 21, 28 जून और पांच जुलाई को सुबह 5:10 पर मुम्बई से चलकर लखनऊ के रास्ते दोपहर 12ः10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि 09013 स्पेशल ट्रेन 20 और 27 जून को मुम्बई से शाम 7:35 बजे चलकर अगली रात 8ः40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह 09014 स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से 21 और 28 जून को रात 10:35 बजे चलकर अगली रात 11 बजे मुम्बई पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 05101 छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 23 और 30 जून को शाम चार बजे छपरा से चलकर लखनऊ के रास्ते दोपहर 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह 05102 स्पेशल ट्रेन 24 जून और एक जुलाई को दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर लखनऊ के रास्ते अगली सुबह 10:55 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी के साथ स्लीपर बोगियां भी लगेंगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।