भीषण गर्मी के तहत डीएम ने दिया आदेश
लखनऊ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी के सभी विद्यालयों को 23 जून तक बंद रखने के आदेश मंगलवार को दिए हैं। उन्होंने हिदायत दी है कि 23 जून से पहले विद्यालय खुला पाये जाने पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। सोशल मीडिया पर ट्वीट करके जिलाधिकारी ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जनपद लखनऊ के समस्त बोर्ड के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, एडेड विद्यालय 23 जून तक बंद रहेंगे। यदि कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कौशल राज शर्मा ने कहा कि यह आदेश 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को भी इस आदेश का पालन करना होगा।