सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू करने के  निर्देश

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में संचारी रोगों के रोकथाम एवं उपचार के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान का द्वितीय चरण चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के समस्त जनपदों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दिमागी बुखार से सर्वाधिक 38 जनपदों में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सोमवार को समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजकर सम्बन्धित विभिन्न विभागों के कार्यों एवं दायित्वों का निर्धारण करते हुये निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’’ चलाते हुये माह फरवरी, 2019 में संचालित की गई सभी गतिविधियां पुनः विस्तृत कार्य योजना बनाकर संचालित करायी जायें।

उन्होंने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुये निर्देश दिये हैं कि सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें ताकि सभी जानकारियां आसानी से आम नागरिकों को उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियां का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य निष्पादन तथा जनपद में रोग की स्थिति की समीक्षा इन समन्वय समितियों द्वारा की जाये। डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने जन संचारी रोग नियंत्रण माह में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी आदि की भूमिकाओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये निर्देश दिये हैं कि ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यों के लिये नोडल अधिकारियों की भूमिका निभाकर किये जा रहे कार्यों की प्रगति की निरन्तर समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों के समस्त विकास खण्डों में आगामी 25 से 30 जून के मध्य ग्राम प्रधानों की विशेष मासिक बैठकें आयोजित कर संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के नियंत्रण के अभियान में ग्राम प्रधानों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों द्वारा समुदाय में साफ-सफाई के लिये विशेष मुहिम चलायी जाये। उन्होंने कहा कि गांव में शौचालयों का प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोना एवं गांव के वातावरण को स्वच्छ बनाने में बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने आगामी 01 जुलाई, 2019 के दिन प्रदेश के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई, पर्यावरणीय स्वच्छता तथा रोगों से बचाव की प्रतिज्ञा दिलाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी है। उन्होंने दिमागी बुखार तथा अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां छात्रों को दिलाने हेतु विशेष कक्षा लगाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियों के पोस्टर विद्यालय के प्रमुख स्थानों पर लगवाये जायें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com