वाशिंगटन : अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में भारत को अमेरिका के घनिष्ठ मित्र देशों के समान दर्जा देने और दोनों देशों के रणनीतिक संबधों को और मजबूत करने के लिए एक विधेयक पेश किया गया है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि पिछले 8 अप्रैल को सांसद जो विल्सन ने अमेरिकी हथियार नियंत्रण निर्यात कानून में बदलाव के लिए एचआर 2123 नामक विधेयक पेश किया था। विधेयक में यह भी मांग की गई है कि विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री इस बात का मूल्यांकन करेंगे कि भारत समान हित के लिए संयुक्त सैन्य अभियान चलाने में सक्षम है।
इतना ही नहीं विधेयक में भारत को बड़े रक्षा साझीदार के रूप में मान्यता देने के लिए रक्षा निर्यात निर्यात नियंत्रण विनियम और नीति का मूल्यांकन और इसमें बदलाव की भी मांग की गई है। विधेयक में नई दिल्ली को बड़ा रक्षा साझीदार माना गया है और कहा गया है कि दोनों देशों के मजबूत रक्षा संबंध वैश्विक स्थिरता लोने में सहायक सिद्ध होगा।