नई दिल्ली : दक्षिण भारत में दस्तक देने के बाद ‘मॉनसून एक्सप्रेस’ अब देश के बाकी राज्यों की तरफ बढ़ चली है। 48 से 50 डिग्री तक की गर्मी झेल रहे लोगों को मॉनसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। 11 और 12 जून के आसपास हालांकि पूर्वोत्तर भारत में बारिश की स्पीड हल्की पड़ी, लेकिन अब एक बार फिर से बादलों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही असम के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है, जबकि शेष पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के भीतर देश के आठ राज्यों में मॉनसून पहुंच सकता है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों में मानसून उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए पूरे पूर्वोत्तर राज्यों यानी असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तक पहुंच जाएगा। इसके बाद अगले 3 से 4 दिन तक यहां लगातार बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। यह चक्रवाती सर्कुलेशन धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ेगा, जिससे बारिश की रफ्तार में और बढ़ोतरी होगी। इसका असर यह होगा कि पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।