तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा बनेगी स्मार्ट सिटी

सीएम ने विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के आसपास शहरी विकास परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं की आकांक्षाओं की अनदेखी उचित नहीं होगी। क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ प्राधिकरणों को स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार लाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण को साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों का विकास करना चाहिए और इसमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि विकास में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

शहरी विकास परियोजनाओं में युवाओं को रोजगार देने की आवश्यकता : योगी

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज नोएडा में आयोजित औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्हांेंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि स्थानीय युवाओं का विकास भी शहर के विकास का हिस्सा हो। जब हम क्षेत्रों का विकास करें तो हमें कौशल के आधार पर स्थानीय युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। अगर जरूरत पड़े तो हमें उनके कौशल में सुधार करके और प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगारपरक बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को यहां पर स्थापित औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकतानुसार रोजगार मुहैया कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों को यहां पर सकारात्मक बदलाव महसूस करना चाहिए। यातायात की बेहतर व्यवस्था, कूड़ा निपटान और सामान्य सुरक्षा में सुधार जल्द से दिखने वाले काम हैं जिन पर तत्काल काम करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने तीनों प्राधिकरणों के अनुरोध पर विचार करते हुए कहा कि सरकार प्राधिकरणों में लम्बित रिक्तियों के मामले में कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर संभावित समर्थन देने पर विचार करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com