अरविंद कुमार मिश्रा बने यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक

प्रयागराज : मऊ के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। श्री मिश्रा ने सोमवार या मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही है। उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि प्रतियोगी छात्रों को जो उनसे उम्मीदें है वह पूरा करने की कोशिश अवश्य करेंगे। अरविन्द कुमार मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही पढ़े लिखे हैं, प्रयागराज की धरती पर ही उनकी परीक्षा की तैयारी की है। इसलिए उनसे प्रतियोगी छात्रों को बहुत उम्मीद रहेगी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि उम्मीद है कि नये परीक्षा नियंत्रक परीक्षा सम्बन्धित सभी फैसला प्रतियोगी छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लेंगे। वह विगत 2012 से अभी तक जितने भी कर्मचारी आयोग के गोपन, अतिगोपनीय, परमगोपन में कार्य कर चुके हैं उन्हें हटाकर ईमानदार कर्मचारियों की नियुक्ति करके ही कोई परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित करें। इसके साथ ही यूपीएसटीएफ जांच और सीबीआई जांच में पूर्ण सहयोग देकर भ्रष्ट तंत्र को खत्म करें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की निलंबित परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार अभी न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) की अदालत ने बीते दिनों पुलिस की अपील पर आरोपित अंजू की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। इसके बाद उन्हें जिला कारगार भेज दिया। इसलिए अब शासन ने अरविंद कुमार मिश्रा को परीक्षा नियंत्रक बनाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com