ईडी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंची चंदा कोचर…

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। इसके पीछे स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया गया। ईडी को आज चंदा कोचर से वीडियोकॉन के 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज जुड़े मामले में पूछताछ करनी थी।

कोचर को ईडी के सामने 10 जून को पूछताछ के लिए पेश होना था। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि कोचर ने बताया है कि वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी।

बता दें कि चंदा कोचर से जुड़ा मामला आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वीडियोकॉन समूह को 2009 से लेकर 2011 के दौरान प्रदत्त 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी देने में कथित अनियमिताएं व भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

ईडी का आरोप है कि कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख रहते हुए अवैध ढंग से अपने पति की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स को करोड़ों रुपये दिए।

मार्च में ईडी ने कोचर परिवार के आवास व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली थी और वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ उनको पूछताछ के लिए बुलाया था। धूत ने कथित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक से कर्ज प्रदान करने की मंजूरी के बदले में अपनी कंपनी सुप्रीम इनर्जी के माध्यम से न्यूपावर रिन्यूएबल्स लिमिटेड में निवेश किया।

वीडियोकॉन समूह को दिए गए कुल कर्ज 40,000 करोड़ रुपये के एक बड़े हिस्से की 2017 के आखिर में वसूली नहीं हो पाई और बैंक ने 2,810 करोड़ रुपये के कर्ज को एनपीए घोषित कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com