बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के साथ हाल ही में गठबंधन तोडऩे वाली बसपा मुखिया ने बेरोजगारी के साथ ही भारतीय वायुसेना के लापता विमान का अभी तक पता न चलने पर गहरी चिंता जताई है। इसके साथ ही अलीगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मासूम बालिका की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है।
बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया कि देश में बेरोजगारी ज्वलन्त राष्ट्रीय है। सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गाँवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर तीन गुना बढ़ गई है जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गावों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियाँ इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है।
मायावती ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमान व उसमें सवार 13 सैनिकों की सीमावार्ती अरूणाचल प्रदेश में अबतक कोई तलाश नहीं हो पाने से देश की जनता स्वाभाविक तौर पर काफी चिन्तित है। इसके तलाशी अभियान में वायुसेना व स्थानीय प्रयास सराहनीय है किन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी भी काफी है। रक्षा मंत्री के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में गंभीर होना पड़ेगा, क्योंकि समय काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह तो 13 परिवार का भी मामला है।
मायावती ने उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी चिंता व्यक्त की है। मायावती ने कहा कि यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है।