हिलेरी क्लिंटन के सबसे छोटे भाई टोनी रोधम की शुक्रवार रात मृत्यु हो गई.
अमेरिकी की पूर्व सीनेटर, पूर्व प्रथम महिला और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं क्लिंटन ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की.
क्लिंटन ने अपने भाई को दयालु और हंसमुख बताते हुए कह कि उसके ठहाकों से सब गूंज उठता था. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि टोनी की मृत्यु कैसे हुई.
टोनी के परिवार में पत्नी मेगन और तीन बच्चे जैक, सिमोन और फियोना हैं.