बुरिराम : भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को किंग्स कप के अपने दूसरे और आखिरी मैच में मेजबान थाईलैंड को 1-0 से शिकस्त दी। भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल अनिरुद्ध थापा ने किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। भारतीय टीम को पहले मैच में कुराकाओ ने 3-1 से शिकस्त दी थी। मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने भारतीय टीम में शुरुआती 11 में कुल आठ बदलाव किए और सुनील छेत्री को भी बाहर बैठाया। उनकी गैरमौजूदगी में केरला ब्लास्टर्स के डिफेंडर संदेश झिंगन ने कप्तानी की। स्टीमाक ने अमरिंदर सिंह, आदिल खान, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रेनियर फनार्ंडिस, अमरजीत सिंह, बलवंत सिंह और फारूख चौधरी को मौका दिया। मैच के 11वें मिनट में डिफेंडर आदिल खान के क्रॉस पर अनिरुद्ध थापा ने गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। थाईलैंड के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले साल की शुरुआत में हुए एएफसी एशियन कप में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से रौंदा था।