बोले मोदी, मालदीव ने पूरे भारतवर्ष को एक नया गौरव दिया
माले (मालदीव) : प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को उनके दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के दौरान शनिवार को मालदीव के सर्वोच्च नागरिक सम्म्मान ‘निशान इज़्ज़ुद्दीन’ से नवाजा गया और दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को और बढ़ाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने मालदीव की संसद मजलिस को भी सम्बोधित किया। मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत की सहायता से बनाए गए मालदीव डिफेन्स फोर्सेज के कम्पोजिट ट्रेनिंग सेंटर और तटीय निगरानी की रडार प्रणाली का उद्घाटन किया। इस निगरानी प्रणाली से हिन्द महासागर में जलयानों पर निगरानी रखी जा सकेगी। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार इस क्षेत्र में चीन की नौसेना की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर यह भारत के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर विस्तार से वार्ता करने के बाद मीडिया को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति सोलिह के साथ बहुत विस्तृत और उपयोगी विचार-विमर्श किया। हमने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग की विस्तार से समीक्षा की है। द्विपक्षीय साझेदारी की भावी दिशा पर हमारे बीच पूर्ण सहमति है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति सोलिह के पद ग्रहण करने के बाद से द्विपक्षीय सहयोग की गति और दिशा में मौलिक बदलाव आया है। दिसंबर,2018 में सोलिह की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों को ठोस और समयबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को सबसे अधिक महत्व देता है। हम एक दूसरे के साथ एक गहरी और मजबूत साझेदारी चाहते हैं। एक समृद्ध, लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण मालदीव पूरे क्षेत्र के हित में है। दोनों देशों में पिछले दिनों हुए चुनावों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में संसदीय चुनाव और मालदीव में राष्ट्रपति और मजलिस के चुनावों के जनादेश से स्पष्ट है कि हमारे दोनों देशों के लोग स्थिरता और विकास चाहते हैं। ऐसे में जनकेन्द्रित और समावेशी विकास तथा सुशासन की हमारी जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। मोदी ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि मालदीव ने उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को एक नया गौरव दिया है। “निशान इज्जुद्दीन” का सम्मान उनके लिए हर्ष और गर्व का विषय है। यह केवल उनका ही नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच मित्रता और घनिष्ठ संबंधों का सम्मान है।