एयरफोर्स की घोषणा, लापता विमान का सुराग देने वाले को मिलेगा 5 लाख इनाम

नई दिल्ली : वायुसेना के लापता एएन-32 विमान को खोजने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच विंग कमांडर एवं पीआरओ (शिलॉन्ग) रत्नाकर सिंह और एयर मार्शल आरडी माथुर ने विमान का सुराग देने वाले व्‍यक्ति या दल को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके लिए बकायदा टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं। खोज अभियान को लेकर वायुसेना ने ट्वीट किया है कि इलाके की छानबीन के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक, रडार, उपग्रहों समेत ऑप्टिकल और इंफ्रारेड सेंसर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारतीय सेना, पुलिस, राज्य सरकार, अर्धसैनिक बल और स्थानीय लोग भी खोज अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं।
विंग कमांडर रत्नाकर सिंह से 0378-3222164, 9436499477, 9402077267 और 9402132477 पर संपर्क कर लापता विमान की जानकारी दी जा सकती है। वायुसेना अपने सभी उपकरणों का उपयोग कर रही है और लापता एएन-12 परिवहन विमान का पता लगाने के लिए सेना, अरुणाचल प्रदेश के नागरिक अधिकारियों और अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है। इससे पहले, विमान खोज अभियान में राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) के उपग्रहों के साथ-साथ नौसेना के निगरानी विमान और विमानन अनुसंधान केंद्र के निगरानी विमान ग्लोबल-5000 को भी लगाया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com