तेजतर्रार आईपीएस पर फिर जताया सरकार ने भरोसा
आलोचकों की बोलती बंद, करने लगे अफसर का गुणगान
शामली : शामली,कांधला और कैराना से पलायन रोकने वाले आईपीएस अफसर डॉ.अजयपाल शर्मा पर एक बार फिर प्रदेश सरकार ने भरोसा जताया है। शुक्रवार देर रात को हुए 25 आईपीएस अफसरों के तबादले की कड़ी में अजयपाल को रामपुर का नया एसपी बनाकर सरकार ने उनके कंधों पर रामपुर में न सिर्फ क्राइम कंट्रोल करने की जिम्मेदारी डाली है। बल्कि बिगड़े बोल और तीखी जुबान से भाजपा सरकार पर हमला करने वाले सपा नेता के गुर्गों पर भी लगाम कसने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। मजे की बात ये है कि अजयपाल के रामपुर का एसपी बनाए जाने के बाद न सिर्फ उनके आलोचकों की बोलती बंद हुई है। बल्कि इस अफसर की आलोचना करने वाले स्वार्थी किस्म के ये आलोचक अब उनका गुणगान भी करने में जुटे हैं।
ज्यादा दिन नजरअंदाज नहीं हो सकी काबिलियत
एसपी शामली रहते हुए अजयपाल ने जिस तरीके से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कार्य कर बदमाशों पर शिकंजा कसा और उन्हें उनकी उस सही जगह पहुंचाया जहां सीएम उन्हें भेजने की मंशा रखते थे। इसका नतीजा ये हुआ कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश से पलायन रोकने का दम भरा और उनके काम की खुले मंच से प्रशंसा की। कैराना में पलायन को रोकने का सीएम ने अजयपाल को नोएडा का एसएसपी बनाकर ईनाम भी दिया। लेकिन नोएडा में अजयपाल के 10 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को विरोधी हजम नहीं कर सके और उनके खिलाफ साजिश रचकर ऊंची पहुंच रखने वाले विरोधियों ने छोटे कार्यकाल के बाद ही अजयपाल का तबादला इलाहाबाद करा दिया। लेकिन अजयपाल की काबिलियत को सरकारी तंत्र और तंत्र को चलाने वाले हुक्मरान ज्यादा दिन नजरअंदाज नहीं कर सके और सरकार को नई जिम्मेदारी के साथ उन्हें फिर से फील्ड में उतारना पड़ा।
नाकाम हो गई बदनाम करने की साजिश
विरोधियों ने अजयपाल को बदनाम करने के लिए हर एक हथकंड़ा अपनाया। गुप्चर बताते हैं कि इसके लिए एक फ्रॉड लेडी का भी सराहा लिया गया। इस फ्रॉड लेडी ने कूटरचित साजिश के तहत आईपीएस अफसर से बोलचाल शुरू की और फिर खुद को उनकी हमनवाज बताकर वह खूब चिल्लाई। उसने आईपीएस अफसर को बदनाम करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इस फ्रॉड लेडी की हकीकत को लोग तब जाने जब एक महिला सन्यासी और सन्त रूपी सीएम की खुद को प्रेमिका बताकर सीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गई। लोगों को समझ आया कि जब एक महिला खुद को पब्लिसिटी में लाने के लिए एक सन्त पर आरोप लगा सकती है तो दुनिया को ठगने वाली एक महिला टीआरपी प्राप्त करने के लिए चर्चित आईपीएस से जबरन चेप क्यूं नहीं हो सकती। लेकिन अब ये फ्रॉड लेडी खुद के चक्रव्यूह में खुद ही ऐसी फंसी है कि उसे छठी का दूध याद आ रहा है। शुक्र मानों कि किसी भी पुलिस अफसर ने तमाम केस दर्ज होने के बाद इस फ्रॉड लेडी की ओर तिरछी नजर नहीं की,वरना आज ये भी वहां होती जहां केवल सलाखों से निकल कर अपराधियों को केवल आसमान दिखाई देता है। अजयपाल के एसपी रामपुर बनते ही तमाम उन लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया जो उन्हें चार्ज से दूर रखने की जुगत में जुटे थे। माना जा रहा है कि अजयपाल शामली की तरह ही रामपुर में भी अपनी कार्यशैली से लोगों और सरकार का दिल जीतने में कामयाब होंगे। जिसके बाद सरकार खुश होकर उन्हें अहम जिला बतौर ईनाम जरूर देगी।