गंगा तट 72 सीढ़ी स्थित एक नेपाल मूल का युवक अचानक गंगा में बह गया। गंगा में बहकर वह दूसरी तरफ जंगल में पहुंच गया। इस पर एक दिन बाद आज सुबह उसे राहत दल ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।
पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली की करीब 7:45 बजे एक युवक गंगा में बह गया। वह पानी के बहाव के साथ दूसरी तरफ बने टापू के जंगल में पहुंच गया। रात के कारण पुलिस बचाव कार्य नहीं कर पाई।
शनिवार की सुबह पीएसी की 40 वीं बटालियन के राहत दल के सदस्य ट्यूब के जरिए नाव घाट से गंगा पार पहुंचे। इसके बाद जंगल में फंसे युवक को सकुशल गंगा पार करा पक्के घाट तक लाया गया।
युवक की पहचान गणेश बहादुर (26 वर्ष) पुत्र हमसा बहादुर गांव नानी कोट जिला कालिकोट कोतवाली जारकोट नेपाल के रूप में की गई। इस युवक ने राहत दल के सदस्यों को बताया कि वह चमोली में मजदूरी करता है। यहां वह नहाने के लिए आया था।
नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और गंगा में बहकर वह टापू के बीच जंगल में पहुंच गया। इस पर उसने पूरी रात जंगल में जाग कर काटी। युवक को बचाने वालों में राहत दल के सदस्य मदन चौहान, संजय उनियाल, विनोद नेगी, प्रदीप रावत, दीपक रावत, हरीश शामिल थे।