रेरा ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को गोमती नगर विस्तार के ग्रीनवुड अपार्टमेंट की लांचिंग के वक्त बुकलेट में किए गए सभी वादों को 45 दिन में पूरा करने का आदेश गुरुवार को दिया। इस आदेश का असर उन सारे अपार्टमेंट पर होगा, जिनको एलडीए ने विकसित किया है।
गोमती नगर विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि दो अप्रैल को रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने दोनों पक्षों को सुना था। इसके बाद उन्होंने फैसला सुरक्षित कर लिया था। ये फैसला अब आ गया है। इसमें कहा गया है कि बुकलेट में किए गए सारे वादे पूरे किये जाएं। प्राधिकरण ने इस योजना की बुकिंग साल 2010 में की थी। रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने आदेश में अपार्टमेंट एक्ट के तहत नियमानुसार सोसाइटी बनाने और उसके सभी देय, जिसमे मेंटिनेंस और कार्पस फंड शामिल हैं, को ग्रीनवुड आई जे ब्लाक को देने को कहा है। उमाशंकर दुबे ने कहा कि जो सफलता ग्रीनवुड को मिली है, उसी तर्ज पर विस्तार के सभी अपार्टमेंट को न्याय दिलाने के लिए महासमिति रेरा का सहारा लेगी।
एलडीए ने किए थे ये वादे
एलडीएल ने बुकलेट में अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर, पार्क, खिड़कियों में यूपीवीसी स्लाइडिंग सिस्टम, रसोईघर में एग्जास्ट फैन के साथ साथ दर्जनभर ऐसे वादे किये थे, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है। अपार्टमेंट में फायर सिस्टम चालू नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, नियमानुसार कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर खुद एलडीएल को सोसाइटी बनानी थी और आवास विकास के तर्ज पर इन्हें भी कार्पस फंड एवं मेंटिनेंस शुल्क उसी खाते में जमा करना था। ये सारे वादे पूरे नहीं किये गये।