काबुल : अफगान डिफेंस सिक्योरिटी फोर्सेस (एएनडीएसएफ) ने लोगार प्रांत में शुक्रवार सुबह आतंक निरोधी अभियान चलाया। इस दौरान 18 आतंकियों को मार गिराया गया। प्रांतीय सरकार ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह अभियान प्रांतीय राजधानी पुले आलम के मुहम्मद अगा जिले में चलाया गया। मारे गए आतंकी कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे।
घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने तीन एके 47 राइफल, 17 मैगजीन, गोलाबारूद और 400 कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि इस संबंध्र में किसी भी आतंकी संगठन ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में आतंकियों के सफाए के लिए अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेस देश में अभियान चलाते रहे हैं। लेकिन फिर भी देश के अधिकांश भूभाग पर आतंकी संगठनों का कब्जा बरकरार है।