आज इतनी घट गई सोने की कीमत वहीं चांदी के दाम में आया उछाल

ज्वैलर्स की मांग घटने और विदेशों में नर्म रुख के कारण सोने के भाव में आज शुक्रवार को गिरावट देखी गई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव आज 70 रुपये की गिरावट के साथ 33,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे।

हालांकि, चांदी में तेजी देखी गई है। चांदी आज 100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली करने के कारण भाव में यह वृद्धि आई।

वहीं वैश्विक स्तर की बात करें तो सोना गिरावट के साथ 1,334.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी न्यूयॉर्क में 14.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 33,420 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 70 रुपये की ही गिरावट के साथ 33,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, गिन्नी सोने की कीमत 26,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर ज्वैलर्स की मांग घटने से सोने में गिरावट आई है।

उधर चांदी में शुक्रवार को 100 रुपये की तेजी देखी गई और इसके भाव 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में 72 रुपये की गिरावट देखी गई और इसके भाव 36,878 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। इसके अलावा चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com