फुटकर में दोगुने दाम पर बिक रहे आलू व प्याज अब आप थोक के भाव पर खरीद सकेंगे। यानी कि थोक की कीमत पर ही जल्द ही फुटकर बाजार में भी आलू और प्याज उपलब्ध होगा। फुटकर बाजार में आलू और प्याज की कीमतें काफी अधिक होने से आढ़तियों ने यह निर्णय लिया है। इसे रविवार से गोविंद नगर से बेचना शुरू कर दिया जाएगा और बाद में शहर के कई अन्य इलाकों में इसे शुरू किया जाएगा।
फुटकर बाजार में इस समय प्याज 20 रुपये किलो और आलू 16 रुपये किलो है। थोक बाजार की तुलना में ये कीमत करीब दोगुनी है। थोक बाजार में दो तरह के हाईब्रिड आलू हैैं। इसमें से एक आलू सात रुपये किलो है और दूसरा आठ रुपये किलो। फुटकर बाजार में ये आलू 20 रुपये के सवा किलो के भाव से बिक रहे हैं। दूसरी ओर थोक बाजार में प्याज 12 रुपये किलो है जबकि थोक बाजार में यह 20 रुपये किलो है। कीमतों में भारी अंतर से सीधे आम ग्राहकों को नुकसान हो रहा है। इस अंतर का सबसे ज्यादा लाभ वे लोग कमाते हैं जो थोक व फुटकर सब्जी में मध्यस्थता का कार्य कर रहे हैं।
इन हालात को देखते हुए फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री नीतू सिंह ने बताया कि रविवार से गोविंद नगर में नौ व 10 रुपये किलो हाईब्रिड आलू मिलेगा वहीं 14 रुपये किलो प्याज मिलेगा। प्याज पांच किलो के पैकेट में और आलू 10 किलो के पैक में ंिमलेगा। थोक बाजार से एक रुपये प्रति किलो भाड़ा लिया जाएगा और एक रुपये प्रति किलो लाभ लिया जाएगा। आने वाले समय में अन्य बाजारों में भी इसे शुरू किया जाएगा।