झारखण्ड शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार लंबे समय के बाद 12वीं आर्ट्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. लाखों छात्रों को परिणाम जारी होने का लंबे समय से इंतजार था. ऐसे छात्र जो 12वीं आर्ट्स परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in, jac.nic.in और jacresults.com पर आसानी से चेक कर सकते है. परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है.
इस बार झारखण्ड बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 3.17 लाख छात्र शामिल थे. झारखण्ड बोर्ड इससे पहले 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर चुका हैं. वहीं बोर्ड ने गत 12 जून को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजें भी जारी कर दिए थे. साइंस स्ट्रीम में 48.34 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 67.49 था. परीक्षा में कुल 12430 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए है. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 72 फीसदी हैं.
आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम…
– सबसे पहले आप झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in, या jacresults.com जाए.
– अब आप रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– इस क्रम में आप स्वयं से संबंधित आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– अब आप आसानी से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
– आप चाहे तो प्रिंटआउट भी ले सकते है. जो कि भविष्य के लिए सुरक्षित रहेगा.