रावतपुर के सैयद नगर गांव में मंगलवार देर रात बेकाबू पुलिस जीप एक खंभे से टकरा गई और दुकान के बाहर सो रहे युवक को कुचल दिया। युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा कर जीप में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस फोर्स पहुंचने से लोग शांत हो गए। सुबह होने पर इलाकाई लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और घटना को लेकर आक्रोश जता हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंच चुका है।
रावतपुर के सैयद नगर गांव निवासी रजत वर्मा उर्फ बिट्टू देर रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 1:45 बजे कल्याणपुर थाने की जीप गुजरी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे में टकराने के बाद चारपाई पर सो रहे बिट्टू के ऊपर चढ़ गई। तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो जीप में मौजूद दारोगा और सिपाही भाग गये। लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। यूपी 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस बिट्टू को लेकर अस्पताल पहुंची, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी जानकारी होते ही सैयद नगर में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और जीप में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की। थानाध्यक्ष की सूचना पर सीओ कल्याणपुर कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। भीड़ फिर भी हंगामा करती रही। कुछ देर में एसएसपी अनंत देव तिवारी भी पहुंच गए और उन्होंने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया।
सुबह होते ही घटना की जानकारी के बाद सड़क पर फिर भीड़ उतर आई और हंगामा शुरू कर दिया। आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। एसएसपी ने पुलिस जीप में सवार दरोगा को निलंबित और सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।