पलवल स्थित घर में पसरा मातम, परिजनों के नहीं थम रहे आंसू
पलवल/ईटानगर : असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद से भारतीय वायुसेना का जो मालवाहक एएन-32 विमान लापता है, उसके चालक दल में शामिल सह पायलट आशीष तंवर हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी संध्या सोलंकी भी भारतीय वायुसेना में हैं। पायलट आशीष तंवर की पत्नी संध्या तंवर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कार्यरत हैं। सोमवार को जब आशीष तंवर ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी तो उस समय उनकी पत्नी संध्या सोलंकी जोरहाट में ड्यूटी पर थीं। उन्होंने ही इनके विमान को टेकऑफ कराया था। इस विमान में एयरफोर्स के आठ अधिकारी तथा दो मैकेनिकल स्टाफ के सदस्यों समेत कुल 13 लोग सवार थे।
पायलट आशीष तंवर पत्नी संध्या के साथ 20 दिन बैंकाक में छुट्टियां बिताकर लौटे थे और 26 मई को ड्यूटी ज्वाइन की थी। मंगलवार को जैसे ही उनके विमान एएन-32 के अरुणाचल में लापता होने की खबर फैली, उनके घर पर सन्नाटा पसर गया। कुशल-क्षेम जानने वालों का तांता लगा हुआ है। दूर-दराज से तमाम परिचितों और रिश्तेदारों के फोन घनघना रहे हैं। हर फोन को परिवार के सदस्य इस उत्सुकता के साथ उठाते हैं कि शायद कोई अच्छी खबर मिले लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि जोरहाट जिला के रौरइया स्थित वायु सेना एयर बेस से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका स्थित एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए वायुसेना का मालवाहक विमान एएन-32 सोमवार को उड़ान भरने के बाद से लापता है। उसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में वायु सेना के सी-130जे, एएन-32, एमआई-17 हेलीकाप्टर और थल सेना के एएलएच हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं। विमान की तलाश में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रहों की मदद ली जा रही है। उपग्रहों से प्राप्त चित्रों के आधार पर खोज का काम चल रहा है।